पुणे, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम – पुणे द्वारा ‘मिशन दृष्टि’ के तहत शुक्रवार, 18 जुलाई को सुमति बालवन स्कूल और सेंट एंथनी स्कूल, पुणे में आयोजित एकदिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर में एक ही दिन में कुल 1,800 छात्रों और 15 शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों का नेत्र परीक्षण कर एक सराहनीय मिसाल पेश की गई।
यह शिविर बच्चों के नेत्र स्वास्थ्य की प्रारंभिक जांच और दृष्टिदोष की समय रहते पहचान हेतु आयोजित किया गया, जिसे दोनों स्कूलों के सहयोग से सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया।
सुमति बालवन स्कूल में ASG आई हॉस्पिटल की अनुभवी टीम ने सेवा दी, वहीं सेंट एंथनी स्कूल में डॉ. मनीष मेहता के नेतृत्व में मनीष ऑप्टिशियन द्वारा बच्चों की जांच की गई। परीक्षण में दृष्टि संख्याएं, रिफ्रैक्टिव एरर तथा अन्य नेत्र रोगों की जांच की गई। जिन छात्रों को चश्मे या विशेष चिकित्सा की आवश्यकता पाई गई, उन्हें फॉलो-अप के लिए रेफर किया गया।
शिविर की शुरुआत सुमति बालवन में श्री ऋषभ सुराणा (संयुक्त सचिव – TPF पुणे) और सेंट एंथनी स्कूल में श्रीमती मयूरी सुराणा (अध्यक्ष – TPF पुणे) द्वारा स्वागत भाषण से हुई।
मुख्य अतिथियों में उपस्थित रहे:
* सुश्री मोनाली काशीद (समग्र शिक्षा अभियान – पुणे)
* श्री सचिन सुभाष मतुरावाला (उपाध्यक्ष, पुणे कैंटोनमेंट बोर्ड)
* श्रीमती मनीषा लडकत (नगरसेविका, पुणे महानगरपालिका)
* डॉ. शरयू गोले (ट्रस्टी, सुमति बालवन)
* श्रीमती इंग्रिड मैकफारलैंड (प्राचार्या, सेंट एंथनी स्कूल)
साथ ही तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल एवं भिक्षु मेमोरियल ट्रस्ट के पदाधिकारीगण इनकी गरिमामय उपस्थिति थी।
TPF पुणे टीम से मनोजजी तलेसरा,भूषणजी कोटेचा, राजेशजी भंसाली, राशिजी मरलेचा, भक्तिजी समदरिया, भूषणजी चोरडिया, हर्षदजी सुराणा सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। कन्या मंडल व किशोर मंडल की युवाशक्तिने भी उत्साहपूर्वक सेवा दी।
विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने इस सेवा कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
‘मिशन दृष्टि’ के माध्यम से तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम – पुणे समाज के प्रति अपनी सेवा भावना को निरंतर निभा रहा है।
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम पुणे,
हमारा संघ हमारा दायित्व!!






















