कोठारी परिवार राजस्थानवाला के घर आगंण मे सौ रशमी राजजी कोठारी इनके मासखमन तथा चि हर्ष कु जान्हवी आशिषजी कोठारी इन दोनो नन्हें विरो की 9 की तपस्या से जहां पुरा घर आंगण मेहक रहा उसी शृंखला में आज भक्ती का आशीष भी संगीतकार आशिषकुमार बोथरा के तपो अनुमोदना परमात्मा भक्ती से आज पावन हुआ!
संगीतकार आशिषकुमार बोथरा ने तपोअभिनंदन -परमात्मा भक्ति -मातृ पितृ वंदना मैत्री दिवस और विभिन्न भक्तिगीतों से उपस्थित सभी को भावविभोर कर दिया!
कोठारी परिवार द्वारा आत्मिय बहुमान किया गया इस अवसर पर वर्धमान रेसीडेंसी चातुर्मास समिती,दक्षिण मध्य श्रीसंघ तथा शहर के विभिन्न संस्थाओं प्रतिनिधि परिवारजन उपस्थित थे

























